विश्व नर्स दिवस- जीवन के आदि और अंत की साक्षी “नर्स” है !!!
12 मई को विश्व नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है !!
नांदेड़-लातूर – नागनाथ महादापुरे : मरीजों की सेवा के लिए अथक परिश्रम करने वाली नर्सों (नारी शक्ति) को नर्स दिवस की शुभकामनाएं।12 मई को विश्व नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। (नर्स) आज फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्मदिन है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल को आधुनिक नर्सिंग का जनक माना जाता है। मानवता का एक स्तंभ, सभ्यता का समाज की रीढ़, समरसता के वृक्ष, इन बहनों को पूरा समाज नमन करता है।
कोविड 19 के कोरोना प्रकोप के दौरान मरीजों की सेवा के लिए दिन-रात अथक परिश्रम करना, कोविड महामारी की भयावह स्थिति को नियंत्रित करना, अपनों की बजाय मरीजों की सेवा के लिए जान जोखिम में डालकर सेवा भावना जगाने वाली बातें भविष्य में कोई नहीं भूलेगा।
दुर्घटना विभाग हो, प्रसूति विभाग हो, कैंसर हो या अन्य तरह की बीमारियां, ये बहनें एक जुट होकर मरीजों की जरूरतों के लिए काम करती नजर आती हैं, थकान, तनाव को दूर रखते हुए और कंधे से कंधा मिलाकर अपनी ड्यूटी करते हुए अपनी निजी बातों को परे रखते हुए डॉक्टरों के साथ और सतर्क रहना।
कहानी के उस विषय पर बोल रहे हैं जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता…. यानी हमारी नर्स वृंद शत शत नमन…..
लेखक : उज्वला गुरसुडकर जी