जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति(डीसीसी) एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति(डीएलआरसी) की बैठक संपन्न
रांची/धनबाद-सरबजीत सिंह : धनबाद:- उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति(डीसीसी) एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति(डीएलआरसी) की बैठक आयोजित की गई।बैठक में विभिन्न बैंकों के ऋण-जमा अनुपात वृद्धि, केसीसी ऋण की उपलब्धि, शिक्षा ऋण, कृषि ऋण संबंधी उपलब्धियों, प्रधानमंत्री स्वनिधि समेत कई बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए कार्यों की प्रगति पर समीक्षा की।
बैठक की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने एनुअल क्रेडिट प्लान (एसीपी) तथा सीडी रेशियो में प्रगति करने का निर्देश सभी बैंक प्रबंधकों को दिया।उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकारी योजनाओं की सफलता प्रमुखतया सार्वजनिक क्षेत्रीय बैंकों पर निर्भर करता है।
अतः योजनाओं के वित पोषण में समुचित उदारता रखें।बैठक के दौरान एलडीएम श्री राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में के आखिरी क्वार्टर मार्च अंत तक फार्म क्रेडिट में जिले की उपलब्धि 150.92 प्रतिशत, क्रॉप लोन में 77.41%, कृषी क्षेत्र में 182.75 प्रतिशत, शिक्षा में 71.79%, हाउसिंग लोन में 62.88 प्रतिशत, प्रायोरिटी सेक्टर में 162.84%, नन प्रायरिटी सेक्टर में 136.05 प्रतिशत रही।
जिले का सीडी रेशियो 33.92 प्रतिशत रहा।बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, एलडीएम राजेश कुमार सिन्हा, माननीय सांसद एवं विधायक के प्रतिनिधि तथा सभी बैंकों के प्रबंधक व प्रतिनिधि उपस्थित थे।