Advertisement
जन दर्शन- विकास

जनदर्शन में एडीएम द्वारा सुनी गई आम जनता की समस्याएं !!!

संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करनें के निर्देश दिए !!

छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश – संजय मिश्रा : बिलासपुर जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में आज एडीएम आर.ए. कुरूवंशी नें जिला सहित दूर-दराज से आए ग्रामीण, आमजनों की समस्याएं सुनी।उन्होंने कुछ आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शेष आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करनें के निर्देश दिए।

साप्ताहिक जनदर्शन में आज कुल 118 आवेदन प्राप्त हुए, जनदर्शन में आए बिलासपुर के गुरू गोविंद सिंह नगर वार्ड के पार्षद पुष्पेन्द्र साहू नें मुख्य मार्ग से शराब दुकान हटवानें के लिए आवेदन दिया।

उन्होंने बताया कि वार्ड में स्थित शराब दुकान मुख्य मार्ग में स्थित होनें के कारण यहां के रहवासियों व आमजनता के लिए परेशानी हो रही है, यहां से बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के रहवासियों के साथ ही महिलाओं एवं स्कूूली बच्चों का आना-जाना होता है, ऐसी स्थिति में शराब दुकान को मुख्य मार्ग से हटाना आवश्यक है।

एडीएम नें इस पर उपायुक्त आबकारी को आवश्यक कार्यवाही करनें के निर्देश दिए।

जनपद पंचायत तखतपुर के गुनसरी से आई सरपंच श्रीमती पुनिता नें ग्राम पंचायत गुनसरी में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत रोड निर्माण के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।

एडीएम कुरूवंशी नें सीईओ जनपद पंचायत तखतपुर को आवेदन पर कार्यवाही के निर्देश दिए।जनपद पंचायत कोटा के ग्राम नगोई से आए ग्रामीणों नें एडीएम के समक्ष अपनी बंजर भूमि में गहरीकरण करवानें की बात रखी।

ग्रामीणों के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए एडीएम नें सीईओ जनपद पंचायत कोटा को समस्या का निराकरण करनें के आवश्यक निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत लोहर्सी सोन के ग्रामीणों नें गोठान तक जानें वाली सड़क को सीसी रोड करवानें हेतु आवेदन दिया।ग्रामीणों नें बताया कि हाईस्कूल से गोठान तक 02 किलोमीटर कच्ची सड़क है, इस रास्ते से हॉस्पिटल, स्कूल एवं गोठान तक सड़क खराब होनें के कारण बारिश के दिनों मे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

एडीएम कुरूवंशी नें सीईओ जनपद पंचायत मस्तूरी को ग्रामीणों की समस्या पर आवश्यक कार्यवाही करनें के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}