प्रशिक्षण- शिक्षा
धनबाद-तोपचांची ! पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन पर आंगनवाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण !!!
प्रशिक्षण में लगभग 154 सेविकाएं एवं 3 महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थी !!
रांची/धनबाद-सरबजीत सिंह : धनबाद:- जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप के निर्देश पर आज बाल विकास परियोजना कार्यालय, तोपचांची में एक दिवसीय पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन पर आंगनवाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर नेशन ई गवर्नेंस डिवीजन के राज्य समन्वयक बबलू कुमार के द्वारा पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन में विभिन्न विषयों पर डाटा प्रविष्टि करने का प्रशिक्षण दिया।
साथ ही आधार वेरिफिकेशन, मोबाइल वेरिफिकेशन, लाभार्थी पंजीकरण, लाभार्थी को टेक होम राशन, बच्चों की वृद्धि की निगरानी एवं टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई।
इसमें लगभग 154 सेविकाएं एवं 3 महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थी।