प्रशिक्षण- शिक्षा
धनबाद-जिले में विषयवार उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर 398 शिक्षकों की प्रोन्नति !!!
जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने बताया !!
रांची/धनबाद-सरबजीत सिंह :-धनबाद – ग्रेड 4 के पद पर 398 शिक्षकों की प्रोन्नति काउंसलिंग से की गई है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने बताया कि ग्रेड 4 के पद पर प्रोन्नति के लिए जिले में विषयवार उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर 398 शिक्षकों की प्रोन्नति की गई है।
जिसमें कला में 143, विज्ञान 141, भाषा 110 एवं 4 शिक्षकों की उर्दू के लिए प्रोन्नति की गई है।उन्होंने कहा कि प्रोन्नति पद ग्रहण की तिथि से देय होगी।
वहीं शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के क्रम में गलत पाए जाने पर उनकी प्रोन्नति रद्द कर शिक्षक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यदि किसी शिक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई लंबित है और उसके निष्पादन में वे दोषी पाए जाते हैं तो यह प्रोन्नति रद्द कर दी जाएगी।