दिव्यांग खिलाड़ी अभिजीत के सपनें को साकार करनें उद्योगपति मनोज अग्रवाल नें की 51 हजार रूपये की मदद
छत्तीसगढ़- मध्य प्रदेश : श्री संजय मिश्रा (स्टेट ब्युरो चिफ): शहर के 17 वर्षीय दिव्यांग युवा खिलाड़ी अभिजीत सखुजा नें राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशीप में स्वर्ण पदक जीतकर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है।
अभिजीत मई 2024 में पेरिस में आयोजित पैरालिम्पिक में हिस्सा लेना चाहते है, उनके इस सपनें को साकार करनें के लिए शहर के उद्योगपति एवं समाज सेवी मनोज अग्रवाल नें पहल की है।
मनोज अग्रवाल नें अभिजीत को 51 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए चेक जिला कलेक्टर सौरभ कुमार को सौंपा, जिसे ए.डी.एम. आर.ए. कुरूवंशी नें अभिजीत की माता सुदीक्षा सखुजा को आज जिला कार्यालय में सौंपा।
अभिजीत फिलहाल पेरिस में होनें वाले पैरालिम्पिक के लिए लखनऊ में बैडमिण्टन की ट्रेनिंग ले रहे है। ए.डी.एम. नें राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन के लिए अभिजीत और उनकी माता को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने आशा व्यक्त की है कि अभिजीत अपनें उम्दा खेल प्रदर्शन से आगे भी इसी प्रकार छत्तीसगढ़ प्रदेश को गौरवान्वित करेंगे।