जनकल्याण सेवाभावी प्रतिष्ठान की ओर से दूल्हे का परिचय
Nanded-Bureau (Mr. Nagnath Mahadapure- ब्युरो चिफ) दिनांक 1 अप्रैल 2023 को कनुश्री मंगल कार्यालय धुले में होने वाली राज्य स्तरीय नाभि समाज वधु की परिचय बैठक के अवसर पर अपने शिरपुर शहर एवं तालुक से विवाह करने की इच्छुक वधुओं (लड़कियों) के फार्म नि:शुल्क भरे जायेंगे । जनकल्याण सेवाभावी प्रतिष्ठान महाराज्य के माध्यम से शिरपुर शहर एवं तालुका के समुदाय की लड़कियां स्वेच्छा से धुले में राज्य स्तरीय नाभि समाज वधु की परिचय बैठक में आती हैं तो उन सभी लड़कियों के आने-जाने का पूरा खर्चा जनकल्याण सेवाभावी प्रतिष्ठान द्वारा वहन किया जायेगा । अधिक से अधिक संख्या में लड़कियों को बैठक में भाग लेने के लिए अपील जा रही है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे-8888 6789 33 – 8261968982
ऐसी अपील जनकल्याण सेवाभावी प्रतिष्ठान महा राज्य के संस्थापक अध्यक्ष विकास सेन एवं उपाध्यक्ष श्रीरामचंद्र येशी की ओर से की जा रही है।