आर्थिक रूप से वंचित बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कार्यशाला का उद्घाटन
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य
Nashik-Bureau (Mr. Yadav Mali- ब्युरो चिफ) : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कार्यशाला का उद्घाटन एवं डॉ. दिलीप चोर्डिया अभिष्टचितन समारोह सकरी तालुका के प्रतापपुर में जय भद्र बहुउद्देश्यीय चैरिटेबल संस्थान द्वारा आयोजित ‘गुणवत्तापूर्ण शिक्षा’ विद्यालय का उद्घाटन 19 मार्च को प्रतापपुर में गरीब, आर्थिक रूप से वंचित बच्चों के लिए संस्था के छात्रावास के परिसर में किया गया।
इसी कार्यक्रम में प्रतापपुर गांव निवासी मूल निवासी एवं हस्ती बैंक के उपाध्यक्ष डॉ. दिलीप चोरडिया के जन्मदिवस के अवसर पर संस्था व ग्राम क्षेत्रवासियों की ओर से गणमान्य ग्रामीणों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में उनके अभिष्टचित्तन समारोह के कार्यक्रम का समापन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक पंडित सीताराम ठाकरे ने की, जबकि सेवानिवृत्त शिक्षक गुलाब पादुर्ग ठाकरे, शामराव नानाजी गांगुर्दे, मधुकर तुकाराम ठाकरे, विनायक लाला गांगुर्दे, अरुण रामचंद्र गांगुर्दे मुख्य अतिथि थे।
माननीय। सरपंच ऋतुराज विजय ठाकरे, सुनील श्रवण गांगुर्दे, दत्तात्रेय फूला देसाले, देवीदास रामचंद्र गांगुर्दे व अभय राजपूत सर मौजूद रहे।
उक्त कार्यशाला दिनांक 20 मार्च से 20 अप्रैल 2023 तक जयभद्र बहुउद्देश्यीय संस्थान की ओर से प्रतापपुर एवं इसके आसपास के क्षेत्र में कक्षा 3 से 10 तक के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से आयोजित की जायेगी. तीस दिनों में सभी विषयों के लिए अध्ययन कक्षाएं और मार्गदर्शन, और अगली अवधि में प्रत्येक छात्र के लिए गृहकार्य, व्यावहारिक मूल्यांकन और मार्गदर्शन होगा।
इस कार्यशाला में गाँव के एक उच्च शिक्षित युवा शिक्षक राज नागेश गांगुर्दे और अन्य सेवानिवृत्त शिक्षक छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा जय भद्र मारुती के चित्र का पूजन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। साथ ही संस्था एवं प्रताप पुरकर ग्रामीणों-शुभचिंतकों की ओर से गांव के मूल निवासी एवं हस्ती बैंक के उपाध्यक्ष डॉ. दिलीप चोर्डिया ने केक काटकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। फिर अरुण रामचंद्र गांगुर्दे,मधुकर तुकाराम ठाकरे, दत्तात्रेय फूलाजी देसाले ने संस्था की इस पहल की सराहना की और डॉ. सभी की तरफ से चोर्डिया को शुभकामनाएं। डॉ. दिलीप चोरडिया ने अपने गाँव मनोगत के सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में जयभद्र संगठन की सभी गतिविधियों के लिए शुभकामनाएं दीं।
सहयोग करने का वादा किया। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने श्री नवल तुकाराम गांगुर्दे और श्रीमती सिंधुताई गांगुर्दे को विशेष सम्मान दिया, जिन्होंने संस्था द्वारा संचालित गरीब, आर्थिक रूप से वंचित बच्चों के छात्रावास की देखरेख की।
इन सभी कार्यों का मुख्य समन्वय जयभद्र बहुउद्देश्यीय धर्मार्थ संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र गांगुर्डे एवं सचिव श्रीमती ज्योति गांगुर्दे ने किया। इस कार्य में प्रशांत शिंदे, भूषण (आबा) ठाकरे, विपुल गांगुर्दे, अतुल गांगुर्दे, राहुल गांगुर्दे, राजेन्द्र पोपटराव गंगुर्द, गुलाब शिंदे, हेमराज शिंदे, संजय गंगाराम ठाकरे,आदि ने विशेष सहयोग दिया। परिचयात्मक एवं धन्यवाद प्रस्ताव सतीश पेंढारकर द्वारा किया गया तथा विनोद देवारे (पिम्पलनेर) ने पूरे समारोह का प्रभावी समन्वय किया।