Nashik-Bureau (Mr. Yadav Mali- ब्युरो चिफ) : पिंपलगांव महिला स्वयं सहायता समूह और आदि युवा संस्था की सचिव वाई टी माली ने पिंपलगांव में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया ।
कृषि विज्ञान केंद्र, मालेगाँव, पिंपलगाँव मालेगांव नासिक महाराष्ट्र की ओर से मुख्य वक्ता संदीप नेरकर ने बैकयार्ड पोल्ट्री , रूपेश खेडकर ने अनाज का महत्व , पवन चौधरी ने पोषक तत्व आधारित उद्यान की मार्गदर्शन दिया।
महिला स्व-संगठन समूह की हर महिला ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर खुशी के पल के लिए मंच पर आकर अपनी खुशी का इजहार किया।