‘चमत्कारों के पीछे विज्ञान’- विशेष पुलिस अधिकारी तानाजी शिंदे ने कहा
आस्था और अंधविश्वास के बीच के अंतर को समझकर देश की सेवा करनी चाहिए
Nashik-Bureau (Mr. Yadav Mali- ब्युरो चिफ) : अंधविश्वास उन्मूलन वैज्ञानिक दृष्टिकोण समिति के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष और विशेष पुलिस अधिकारी तानाजी शिंदे ने जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय मालीनगर दुंधे द्वारा आयोजित ‘चमत्कारों के पीछे विज्ञान’ नामक एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम में कहा कि ऐसा सवाल पूछा जाना चाहिए और इसका जवाब मांगा जाना चाहिए।
तानाजी शिंदे ने कहा कि यदि हम जीवन में सफल होना चाहते हैं, तो हम हमेशा पूछते हैं ‘क्यों ?‘ उन्होंने छात्रों को वास्तविक प्रयोग कराकर और उसके पीछे का विज्ञान कैसा है, यह बताकर बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा किया ।
उन्होंने संदेश दिया कि मनुष्य को अपनी योग्यता से बड़ा होकर आस्था और अंधविश्वास के बीच के अंतर को समझकर देश की सेवा करनी चाहिए और जीवन में सफल होना चाहिए।इस अवसर पर छात्र, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, अभिभावक एवं युवा मित्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक भरत पाटिल ने किया जबकि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रौंदल, सभी सदस्यों अभिभावकों एवं युवा मित्रों ने कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया.