देश
‘आई लव मनीष सिसोदिया’ डेस्क बनाने को कहा गया-बच्चों को सिसोदिया के बचाव में
एक पर एक बोतल फ्री दिलवाने वाला-
New Delhi : इस ट्वीट के सामने आने के बाद बीजेपी प्रवीण शंकर कपूर ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से इसकी शिकायत करते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी सरकारी स्कूलों के बच्चों पर दबाव डाल मनीष सिसोदिया के पक्ष मे अभियान चला रही है।
सीनियर एंकर और पत्रकार सुशांत सिन्हा ट्वीट करते हुए लिखा ! मनीष सिसोदिया शराब घोटाले के आरोप में अंदर हैं। एक पर एक बोतल फ्री दिलवाने वाला,ड्राई डे को 21 से घटाकर 3 दिन करनेवाला, पीने की उम्र घटा देनेवाला व्यक्ति तो शराबियों का मसीहा हुआ तो फिर 2nd, 3rd क्लास के बच्चों से मनीष चाचा के लिए कार्ड क्यों बनवाना..दिल्ली का हर शराबी बनाए कार्ड।
Resource : Special Correspondent & Twitter