
सिजुआ-धनबाद:- पूरे सिजुआ क्षेत्र में एरिया प्रबंधक के मनमानी रवैया के खिलाफ 8 नवंबर को स्टाफ रीक्रिएशन क्लब में सिजुआ नागरिक समिति की एक अहम बैठक सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आर पार की लड़ाई का निर्णय लिया गया।
प्रबंधक द्वारा इलाके में पानी की सप्लाई नियमित करने एवं सामूहिक पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात पर जोर दिया गया। प्रबंधक की ढूल-मूल नीति के मददे्नजर 25 नवंबर को शाम 6:00 स्टॉप रीक्रिएशन क्लब में एक विशेष तैयारी समिति की बैठक बुलाई गई एवं 11 दिसंबर को मोदीडीह कोलियरी कार्यालय के समक्ष 10:00 बजे दिन से एक विराट जन -आक्रोश आम सभा करने पर सहमति बनी ,इस आम सभा में क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया जाएगा।
3आज की आमसभा में अनुज सिंह ,विष्णु महतो, दिनेश पासवान ,चिन्मय बनर्जी ,मनोज महतो ,सुनील कुमार सिंह ,प्रदीप हरि, शंकर सिंह ,रमेश बारी, मोहम्मद आजाद ,मुकेश गुप्ता ,विष्णु शंकर दुबे, इम्तियाज अंसारी ,अवधेश, कुंदन, विजय हरि ,रिंटू सिन्हाआदि सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में आम सभा की समाप्ति हुई।