भेंडेगांव ग्रामीण क्रय समाचार पत्र श्रीगणेश मंडल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उज्वलताई गुरसुदकर को सम्मानित किया गया !!!
नांदेड:प्रतिनिधि
नांदेड़:- लोहा कंधार विधानसभा क्षेत्र के भेंडेगांव में माननीय पदाधिकारी एवं पत्रकार वृंद के कार्यों का संज्ञान लेते हुए,नाभिक एकता महासंघ मराठवाड़ा महिला अध्यक्ष माननीय श्रीमती। पत्रकारिता और सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्य के लिए उज्वलताई गुरसुदकर को
भंडेगांव के ग्रामीण प्रयोजन समाचार पत्र श्रीगणेश मंडल द्वारा सम्मानित किया गया।उन्होंने कई निराश महिलाओं को मानसिक और बौद्धिक रूप से सक्षम बनाने के लिए आर्थिक मदद और स्वयं प्रयास से अपना और अपने परिवार के साथ-साथ बुजुर्गों का भी ख्याल रखते हुए आत्मसम्मान के साथ जीने की राह दिखाई।
ऐसे अनेक कार्यों एवं पत्रकारिता के माध्यम से निडर होकर सामाजिक कार्यों को गति देने में देर नहीं लगी।इन सभी और कई अन्य बातों पर विचार करते हुए,. उज्वलताई गुरसुदकर को उनके काम के लिए गौरव पुरस्कार, प्रमाण पत्र और साड़ी से सम्मानित किया गया।
मारुति तेलंग (श्रीमंगले), ग्रामीण प्रेक्षा समाचार पत्र के प्रमुख श्री गणेश मंडल, भेंड़ेगांव के निवासी और उनकी पत्नी ग्रामीण समाचार पत्र संपादक श्रीमती। कावेरी ताई मारुति तेलंग (श्रीमंगले) ने कई गणमान्य व्यक्तियों के काम को मान्यता दी और उन सभी को विधिवत सम्मानित किया। साथ ही उस समय कई पत्रकारों एवं पदाधिकारियों को उचित पुरस्कार एवं बैज से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।