Advertisement
Sankranti-News

मकर संक्रांति व INSIGHT के स्थापना दिवस पर सेवा कार्यक्रम, ज़रूरतमंदों को मिला सहयोग

संपादकीय

धनबाद: मकर संक्रांति के पावन अवसर और INSIGHT के स्थापना दिवस के मौके पर एक सामाजिक एवं मानवीय सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ज़रूरतमंद लोगों को समोसा, जलेबी और गर्म कपड़े वितरित किए गए, ताकि कड़ाके की ठंड में उन्हें राहत मिल सके और वे पर्व को सम्मान व खुशी के साथ मना सकें।

कार्यक्रम का आयोजन Indian Socio Income and Grievance Helping Trust (INSIGHT) द्वारा किया गया। मकर संक्रांति को नई शुरुआत और सेवा-भाव का पर्व माना जाता है, वहीं स्थापना दिवस के अवसर पर इस पहल के माध्यम से संगठन ने सेवा और परंपरा—दोनों को एक साथ आगे बढ़ाने का संदेश दिया।

यह सेवा कार्यक्रम महासचिव सरिता सिंह, कल्याण मित्र सपना शर्मा तथा संगठन के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान लोगों से संवाद किया गया और उन्हें मकर संक्रांति के साथ-साथ INSIGHT के स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ दी गईं।

इस पहल को डॉ. एल. के. मृदुंजय (क्रिश्चियन स्कॉलर एवं पब्लिक इंटेलेक्चुअल, हैदराबाद), मेडा श्रीनिवास (संस्थापक अध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रजा कांग्रेस, राजामुंद्री) तथा मुख्य सलाहकार निदेशक डोरुवु पॉल जगन बाबू के सहयोग से सफल बनाया गया।

INSIGHT के प्रतिनिधियों ने बताया कि संस्था का उद्देश्य केवल सामग्री वितरण नहीं, बल्कि ज़रूरत के समय समाज के साथ खड़ा रहना और मानवीय सहयोग को मजबूत करना है। संगठन ने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक और सेवा कार्यक्रम निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।

कल आयोजित यह कार्यक्रम इस बात का प्रमाण है कि जब सेवा, सहयोग और इंसानियत साथ चलती हैं, तभी किसी पर्व और संगठन की पहचान सार्थक बनती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}