Advertisement
अर्थव्यवस्था

ओडिशा में ‘भारतनेत्रा’ पहल का शुभारंभ, भुवनेश्वर बना वैश्विक फिनटेक क्षमता केंद्र

संपादकीय

भुवनेश्वर:ओडिशा सरकार ने सिंगापुर स्थित ग्लोबल फाइनेंस एंड टेक्नोलॉजी नेटवर्क (GFTN) के सहयोग से भारतनेत्रा पहल की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत भुवनेश्वर में इंटीग्रेटेड ग्लोबल फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कैपेबिलिटी हब (I-GFTCH) का शुभारंभ किया गया। यह राज्य के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है, जो न केवल भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर फिनटेक क्षमता निर्माण और नवाचार को नई दिशा देगा।

चार स्तंभों पर आधारित रणनीति

भारतनेत्रा पहल को चार वैश्विक स्तंभों पर लागू किया जाएगा, जिनका लक्ष्य है—

  1. ग्लोबल लर्निंग: भावी डिजिटल फाइनेंस लीडर्स का प्रशिक्षण।

  2. ग्लोबल माइंडशेयर: अंतरराष्ट्रीय समिट्स और निवेश अवसर।

  3. ग्लोबल इनोवेशन: स्टार्टअप्स और उद्यमिता को बढ़ावा।

  4. ग्लोबल कैपेबिलिटी: राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सहयोग का हब।

डिजिटल फाइनेंस में नई पीढ़ी की तैयारी

I-GFTCH के तहत ओडिशा, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर-एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिजिटल फाइनेंस (NUS-AIDF) और GFTN के सहयोग से सर्टिफिकेट इन फिनटेक एंड इंश्योरटेक (CFI) कार्यक्रम शुरू करेगा। यह पाँच महीने का हाइब्रिड कोर्स है, जिसमें क्लासरूम सत्र, प्रोजेक्ट और इंटर्नशिप शामिल होंगे। अगले पाँच वर्षों में 7,000 विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। पहले बैच में 375 सीटों के लिए 50 से अधिक कॉलेजों से 2,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

ओडिशा में ‘ब्लैक स्वान समिट’

ओडिशा वर्ष 2026 की शुरुआत में ब्लैक स्वान समिट इंडिया (BSS India) की मेजबानी करेगा। यह आयोजन एशिया, यूरोप और अफ्रीका में आयोजित होने वाले ग्लोबल टेक्नोलॉजी फोरम्स का हिस्सा होगा। इस समिट में नीति-निर्माता, निवेशक, स्टार्टअप्स और उद्योग नेता शामिल होंगे, जिससे राज्य को वैश्विक निवेश, रोजगार और डिजिटल अर्थव्यवस्था में प्रमुख स्थान मिलेगा।

स्टार्टअप्स और नवाचार को बढ़ावा

I-GFTCH के अंतर्गत इनोवेशन हब और सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस स्थापित किए जाएंगे। इनसे फिनटेक और इंश्योरटेक स्टार्टअप्स को इनक्यूबेशन, वेंचर डेवलपमेंट, वैश्विक नेटवर्किंग और बाज़ार तक पहुँच मिलेगी। इससे ओडिशा वैश्विक डिजिटल फाइनेंस इकोसिस्टम में उभरते खिलाड़ी के रूप में स्थापित होगा।

वैश्विक सहयोग का हब

भुवनेश्वर स्थित यह क्षमता केंद्र राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों को सेवा देगा और GFTN नेटवर्क से जुड़े स्टार्टअप्स, कॉर्पोरेट और निवेशकों को जोड़ते हुए नए समाधानों के सह-निर्माण में मदद करेगा।


नेताओं के वक्तव्य

 मोहन चरण माझी, मुख्यमंत्री, ओडिशा:
“इंटीग्रेटेड ग्लोबल फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कैपेबिलिटी हब, ओडिशा के वित्तीय भविष्य को नया आकार देगा और भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएगा। यह पहल हमारे ‘विकसित भारत 2047’ संकल्प में केंद्रीय भूमिका निभाएगी।”

धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय शिक्षा मंत्री:
“भारतनेत्रा केवल पहल नहीं, बल्कि राष्ट्र-निर्माण का मिशन है। यह युवाओं को स्किल और ग्लोबल कनेक्टिविटी देगा, जिससे ओडिशा 2036 तक 500 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और भारत 2047 तक 300 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर होगा।”

सोपनेंदु मोहंती, ग्रुप सीईओ, GFTN:
“भारतनेत्रा, सिंगापुर-भारत के रणनीतिक सहयोग का शानदार उदाहरण है। यह पहल ओडिशा की प्रतिभा को वैश्विक डिजिटल फाइनेंस परिदृश्य से जोड़ेगी।”

डॉ. तपन सिंघेल, एमडी और सीईओ, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस:
“आज युवाओं के लिए केवल डिग्री नहीं, बल्कि उद्योग के अनुकूल कौशल मायने रखते हैं। भारतनेत्रा इस अंतर को भर रहा है और फिनटेक-इंश्योरटेक प्रोफेशनल्स की नई पीढ़ी तैयार कर रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}