Advertisement
Sankranti-News

ग्रामीण विद्या छात्रवृत्ति कार्यक्रम सम्पन्न

संपादकीय

सुल्तानपुर-रुदौली-अयोध्या:- आज दिनांक 06 अगस्त 2025 को CAGL द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत “ग्रामीण विद्या छात्रवृत्ति कार्यक्रम” का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुल्तानपुर, रुदौली एवं अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के छात्रों के लिए आयोजित किया गया था।

इस अवसर पर अयोध्या जनपद के क्राइम ब्रांच निरीक्षक श्री शत्रुधन यादव (SI) एवं निरीक्षक मिस दीप शिखा (SI) विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया एवं मार्गदर्शन प्रदान किया।

कार्यक्रम में शामिल अन्य गणमान्य अतिथियों में शामिल थे:

  • श्री अमित प्रताप सिंह (DM)

  • श्री राम कुमार यादव (AM)

  • श्री सीमांत (KM)

  • श्री अजय कुमार यादव (KM)

  • श्री चंद्रकेश यादव (KM)

  • श्री जंग बहादुर यादव (TKM)

  • श्री शिवम गौर (TKM)

  • श्री संजीत (TKM)

सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई, ताकि वे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें और अपने सपनों को साकार कर सकें।

इस अवसर पर SI श्री शत्रुधन यादव ने CAGL की सामाजिक पहलों की सराहना करते हुए कहा, “इस प्रकार के CSR कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करते हैं। ऐसे प्रयासों से न केवल शिक्षा को बढ़ावा मिलता है बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन भी आता है।” उन्होंने छात्रों को भविष्य की योजना बनाने के लिए प्रेरित किया और CAGL को शुभकामनाएं भी दीं।

 

कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मुख्यधारा से जोड़ना और शिक्षा के माध्यम से उनके जीवन को संवारना था। CAGL की यह पहल समाज में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करती है और आने वाले समय में ऐसी और पहलों की उम्मीद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}