Advertisement
Sankranti-News

लक्षीसाराय में SED वर्कशॉप का आयोजन, ADM और SHO की विशेष उपस्थिति

संपादकीय

लक्षीसाराय-भागलपुर डिवीजन:- लक्षीसाराय शाखा द्वारा 02 अगस्त 2025 को “सामाजिक-आर्थिक विकास कार्यशाला (Socio Economic Development Workshop – SED)” का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम CAGL के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें 250 उधारकर्ताओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे:

  • श्री रवि कुमार (ADM – बैंकिंग)

  • श्री अमित कुमार (SHO – काविया थाना)
    CAGL की ओर से उपस्थित रहे:

  • श्री विशाल कुमार सिंह (DM)

  • श्री सियाराम यादव (AM)

  • श्री ओमप्रकाश (BAT TL)

  • श्री प्रवीण कुमार (BM)

  • श्री सौरभ (ABM)
    तथा लक्षीसाराय शाखा के समस्त स्टाफ़।

कार्यक्रम में डिविजनल मैनेजर श्री विशाल कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों को भविष्य की योजना, क्रेडिट स्कोर का महत्व, समय पर ऋण चुकता करना, KYC की जानकारी तथा डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के विषयों पर मार्गदर्शन एवं प्रेरणा दी। उन्होंने उधारकर्ताओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनने की दिशा में सार्थक सुझाव दिए।

प्रतिभागियों ने कार्यशाला में उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस पहल की सराहना की। मुख्य अतिथियों ने CAGL की इस सामाजिक-आर्थिक जागरूकता प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे ज़मीनी स्तर पर प्रभावशाली कदम बताया।

यह कार्यक्रम CAGL की समुदाय के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}