
बगरेइच-बहराइच-उत्तर प्रदेश: – रायबरेली डिवीजन के अंतर्गत यूपी जोन की बहराइच शाखा में आज सामाजिक आर्थिक विकास (SED) कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 250 से अधिक महिला उधारकर्ताओं ने पूरे उत्साह और उत्सुकता के साथ भाग लिया।
इस विशेष कार्यक्रम में कई सम्माननीय अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। प्रमुख अतिथियों में शामिल थे:
-
श्री शैलेन्द्र कुमार (SHO, बहराइच थाना)
-
श्री अमित कुमार (SI, बहराइच थाना)
कार्यक्रम की सफलता में सहयोग देने वाले सभी गणमान्य व्यक्तियों और कर्मियों को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया, जिनमें शामिल हैं:
-
श्री अमित प्रताप सिंह (जिलाधिकारी, बहराइच)
-
श्री सुनील नैपित (CSR)
-
श्री महेन्द्र पाल (AM)
-
श्री नरवदा पांडेय (AM)
-
श्री सतीश यादव (AM)
-
श्री दुर्गेश राय (BM)
-
श्री मो. इमरान (BM)
-
श्री जयशंकर (BST)
-
बहराइच शाखा के सभी CAGL कर्मचारीगण, जिनके सक्रिय सहयोग एवं समर्पण के बिना यह कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता था।
कार्यक्रम के दौरान सामाजिक और आर्थिक विकास विषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसे आमंत्रित अतिथियों, स्थानीय बुद्धिजीवियों और मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा खूब सराहा गया। इस कार्यशाला ने CAGL के सामाजिक उद्देश्य को एक नई पहचान दी और सदस्यों के जीवन में सकारात्मक बदलाव की प्रेरणा दी।
यह आयोजन न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम के रूप में भी देखा गया।