फैक्ट्री में आग, मालिक-मजदूरों की मौत, हत्या का मामला दर्ज करने की मांग
शहाजहान अत्तार - राज्य प्रमुख - महाराष्ट्र

सोलापुर :- सोलापुर अक्कलकोट रोड स्थित एमआईडीसी क्षेत्र की सेंट्रल टेक्सटाइल फैक्ट्री में गुरुवार को भीषण आग लग गई, जिसमें फैक्ट्री मालिक और कुछ मजदूरों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद सैकड़ों मजदूरों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।
मजदूरों ने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि “हमारे खाने का क्या होगा?” वरिष्ठ मजदूर नेता और पूर्व विधायक कॉमरेड नरसैया आदम (मास्टर) ने मांग की कि मनपा प्रशासक डॉ. सचिन ओमबासे और अन्य अधिकारियों पर आईपीसी धारा 302 और नई न्याय संहिता धारा 100 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हो।
सीआईटीयू से संबद्ध लाल बावटा यंत्रमग वर्कर्स यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने घटना स्थल से मौन जुलूस निकाला और श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त प्रताप पोमन और वरिष्ठ निरीक्षक प्रमोद वाघमारे को ज्ञापन सौंपा।
सीआईटीयू के राज्य महासचिव कॉमरेड एम.एच. शेख ने कहा कि एमआईडीसी क्षेत्र में ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन प्रशासन सजग नहीं है। यदि श्रम कानूनों का पालन होता और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जाती, तो यह स्थिति न बनती। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं मिला, तो मुंबई हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की जाएगी।सभा में एडवोकेट अनिल वासम, किशोर मेहता, वेंकटेश कोंगारी और सलीम लोखंडवाला सहित कई नेताओं ने घटना की तीव्र आलोचना की।