मालशिरस में विकास कार्यों का लोकार्पण, ₹27 करोड़ की योजनाओं को मिली मंजूरी
शहाजहान अत्तार - राज्य प्रमुख - महाराष्ट्र

सोलापुर:- ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री तथा पालकमंत्री जयकुमार गोरे द्वारा मालशिरस तालुका के म्हेत्रे माळा (वेलापुर), नातेपुते और मालशिरस में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और लोकार्पण किया गया।
भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती के अवसर पर नगर विकास विभाग की विशेष योजना के तहत नातेपुते शहर में पुणे-पंढरपुर रोड पर आधुनिक स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। इस योजना का उद्घाटन समारोह पालकमंत्री जयकुमार गोरे द्वारा आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक राम सातपुते, मुख्य अधिकारी डॉ. कल्याण हुलगे, महापौर अनीता लांडगे, नगरसेवक तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
राज्य सरकार ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सड़कों, सीवर लाइनों, सभागृहों और मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए लगभग ₹27 करोड़ की धनराशि मंजूर की है। पूर्व विधायक राम सातपुते ने बताया कि नगर विकास विभाग की योजना के अंतर्गत ₹2 करोड़ 65 लाख की विशेष निधि से संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी राजमार्ग पर आधुनिक स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंजूरी दी है।
इससे पूर्व, वेलापुर-पिसेवाडी 4 किमी सड़क और अन्य 7 सड़क कार्यों का शिलान्यास पालकमंत्री गोरे ने म्हेत्रे माळा (वेलापुर) में किया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने उनका नागरिक अभिनंदन किया। संरक्षक मंत्री गोरे ने वेलापुर स्थित अर्धनारी नटेश्वर मंदिर में भी दर्शन किए। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।