Sankranti-News
धुले में बैंकों में मराठी अनिवार्य करने की मांग
शहाजहान अत्तार - राज्य प्रमुख - महाराष्ट्र

धुले:- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के आदेश पर धुले महानगरपालिका ने मांग की है कि धुले शहर के प्रतिष्ठानों और बैंकों में मराठी भाषा को अनिवार्य किया जाए। स्टेट बैंक की धुले मुख्य शाखा के प्रबंधक नीलेश शिंदे को एक अनुस्मारक भेजकर उनसे मराठी में संवाद करने का अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर मनसे महानगर प्रमुख बंटी बाबा सोनावणे, उपमहापौर रविराज जोशी, संकेत बाबा सोनार, ओंकार सोनार, सागर राजपूत, राहुल मराठे, हेमंत सोनजे, वेदांत बोरसे, श्रीरंग सोनावणे, भूषण शेलार, भूषण वाडेकर सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।