प्रेरणा/बधाईयां
पुणे: मूक-बधिर बच्चों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन
हलीम हुसैन जै़दी: सहायक ब्यूरो प्रमुख

पुणे: कल शाम पुणे के कोंढवा इलाके में स्थित कौसर बाग के शालीमार होटल में होटल के मालिक जनाब नुसरत साहब कैटरर ने एक सराहनीय पहल करते हुए मूक-बधिर बच्चों के लिए रोज़ा इफ्तार पार्टी और डिनर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता नईम और शुएब के अलावा अन्य समाजसेवी भी मौजूद रहे। ये मूक-बधिर बच्चे अयोध्या मूक-बधिर केंद्र से संबंधित थे।
जनाब नुसरत साहब ने बताया, “मैं ऐसे कार्य अपने सुकून के लिए करता हूँ, क्योंकि अच्छे खाने पर सभी का हक़ होना चाहिए। मैं हर महीने इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता हूँ।” इस पहल को उपस्थित लोगों ने खूब सराहा और सामाजिक सेवाओं में नुसरत साहब के प्रयासों की प्रशंसा की।