Advertisement
जन दर्शन- विकास

अंजुमन इस्लामिया कमिटि सेरगातू तोरर कर्बला मैदान में अतिथ्यों को पगड़ी पोसी कर सम्मानित किया गया !!!

लोहरदगा : प्रतिनिधि

लोहरदगा : मोहर्रम के अवसर पर 13 मोहर्रम को सोमवार को अंजुमन इस्लामिया कमिटि सेंरगातू तोड़ार कर्बला मैदान में खेल प्रदर्शनी मेला का अयोजन किया गया। इस मैके पर मुख्य अतिथि अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के सदर हाजी अफसर कुरैशी, सेक्टरी सबर आलम और पुलिस थाना प्रभारी अनिल उरांव, अख़्तर अली, जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी और मंचासिन अतिथियों का पड़ी पोशी और बूके दे कर सम्मानित किया।

इस अवसर परअंजुमन इस्लामिया के सदर ने पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान समय में खेल प्रदर्शनी मेला शुरू किया गया है और आने वाले समय नए जनरेसन को इमाम हुसैन समाज के लिए सहादत हुए थे। उनकी शहादत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा। हम उनके बताए राहों पर चलकर समाज को संगठित कर सब की भलाई के लिए काम करेंगे।

मौके पर जुरिया,तिगरा ऊपरटोली,कुजरा ,सेरगातू , सुरसा,बलसोता,बघनी,कैरोकुरेस सहित बीस से अधिक टीमों ने खेलाडियों ने मंचासीन अतिथियों को अपना खेल का प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया।‌ उसके बाद बेहतर खेल दिखने वाले टीमों को तलवार देकर पुरुस्कृत किया गया तथा जितने भी टिम आए सभी को तलवार देकर पुरुस्कृत किया गया ।इस मैके पर हजारों की संख्या में हुसैनी समर्थक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}