
धनबाद-कतरास:- कतरास थाना अंतर्गत लेडी डुमर के पास पचगढ़ी निवासी रुस्तम अली कुरेशी से अपराधियों ने शस्त्र के बल पर तगादा का ₹200000 छीन लिया। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने रुस्तम के साथ बेरहमी ढंग से मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया एवं गाड़ी का चाबी भी लेकर फरार हो गया।
रुस्तम फाटामाहुल मुखिया प्रतिनिधि सह अंडा व्यवसाई बीरबल मंडल के यहां बतौर एक तगादा कर्मचारी है। ₹200000 बीरबल मंडल का ही था। घटना 18 /12 /2023 शाम लगभग 6:10 की है रुस्तम बाघमारा से तगादा कर कतरास लौट रहा था घटना की सूचना पर कतरास थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर रुस्तम से जानकारी लेकर छानबीन में जुट गई है समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार का सुराग नहीं मिला है अपराधी बेखौफ लूटपाटकर कतरास की तरफ भाग निकले।