महाराष्ट्र
रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर भव्य फिल्म निर्माण की तैयारी
जावेद अत्तार : ब्यूरो चीफ
पुणे: “पुण्यश्लोक अहिल्या देवी होल्कर” की 300वीं जयंती के अवसर पर तैयार की जा रही भव्य ऐतिहासिक फिल्म की प्रोडक्शन टीम – बालासाहेब कर्णावर पाटिल, अध्यक्ष रविशंकर सा सा कारखाना, उदय सिंह येळे प्रसिद्ध उद्योगपति, जावेद अत्तर झोनल हेड,संक्रांति मीडिया कॉर्पोरेशन नवी दिल्ली, दत्तात्रेय कोकरे असी जोनल प्रमुख और फिल्म के निदेशक दिलीप भोसले ने “मा विधायक विलास लांडे”पिंपरी चिंचवड और “प्रसिद्ध अभिनेता सांसद मा डॉ अमोल कोल्हे”शिरूर से मुलाकात की और फिल्म निर्माण के लिए मार्गदर्शन और आशीर्वाद लिया।
इस वक्त सांसद कोल्हे ने कहा के ‘राणी अहिल्यादेवी होळकर सही मायने मे आदर्शमाता, दानविर और मानवता की ज्वलंत मिसाल रही। उनके जीवनी पर आधारित यह फिल्म समाज को सही दिशा देगी। इस फिल्म को मै सर्वतोपरी मदद करुंगा’।