Advertisement
महाराष्ट्र

मुंबई यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव: आदित्य ठाकरे की युवा सेना ने 10 में से 10 सीटों पर जीत दर्ज की

जावेद अत्तार : ब्यूरो चीफ

मुंबई: राज्य विधानसभा चुनाव से पहले चर्चा में चल रही मुंबई यूनिवर्सिटी सीनेट का रिजल्ट आ गया है। इसमें देखा गया कि आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में युवा सेना ने एक बार फिर जीत हासिल की है।

आदित्य ठाकरे की युवा सेना ने 10 में से 10 सीटें जीत ली हैं और बीजेपी के नेतृत्व वाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का सूपड़ा साफ कर दिया है। पिछले चुनाव की तरह इस बार भी देखा जा रहा है कि युवा सेना ने सीनेट पर अपना दबदबा कायम रखा है।

आदित्य ठाकरे की युवा सेना के उम्मीदवारों को पांच हजार से अधिक वोट मिले। वहीं देखने को मिला कि एबीवीपी के प्रत्याशी हजार की संख्या में जुटे हुए थे।

विजयी उम्मीदवार

मयूर पांचाल – युवासेना – 5350 वोट, ओबीसी वर्ग

शीतल देवरुखकर शेठ – 5498 वोट – एससी वर्ग

डॉ। धनराज कोहचडे- 5247 वोट- एसटी वर्ग

स्नेहा गवली- महिला

शशिकांत ज़ोरे – एनटी श्रेणी

प्रदीप सावंत – ओपन श्रेणी

मिलिंद साटम – खुली श्रेणी

अल्पेश भोईर – ओपन श्रेणी

परमात्मा यादव – खुली श्रेणी

पांच आरक्षित सीटों पर उम्मीदवारों के लिए वोट

महिला वर्ग
युवासेना स्नेहा गवली- महिला- 5914 वोट
एबीवीपी-रेणुका ठाकुर-893

एससी वर्ग
युवसेना – शीतल शेठ देवरुखकर – 5489
एबीवीपी – राजेंद्र साइगांवकर – 1014

ओबीसी वर्ग
युवसेना मयूर पांचाल – 5350
एबीवीपी राकेश भुजबल – 888

एसटी वर्ग
युवासेना धनराज कोचड़े – 5247
एबीवीपी – निशा सावरा – 924

एनटी श्रेणियां
युवासेना शशिकांत झोर – 5170
एबीवीपी – अजिंक्य जाधव – 1066

हाई कोर्ट ने सीनेट चुनाव में वोटों की गिनती पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। फर्जी पोलिंग एजेंट मामले में हाईकोर्ट ने विश्वविद्यालय प्रशासन और संबंधित प्रत्याशी को नोटिस जारी किया है। हाई कोर्ट ने कहा है कि एक ही जगह पर भ्रम की स्थिति के कारण पूरी चुनाव प्रक्रिया को निलंबित नहीं किया जा सकता है. एबीवीपी की ओर से बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई फिलहाल टल गई है।

नवी मुंबई में सीनेट चुनाव के दौरान पकड़े गए फर्जी पोलिंग एजेंट के मामले में एबीवीपी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}