राजनीति
बिल्हा के विकास के लिए आप सभी का एक-एक मत जरूरी-धरमलाल कौशिक !!!
संजय मिश्रा : छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि

बिल्हा-बिलासपुर-छत्तीसगढ़:- छत्तीसगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 29 बिल्हा के भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक नें छत्तीसगढ़ में होनें वाले द्वितीय चरण के मतदान पर मतदाताओं को अपील करते हुए कहा कि बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के जनता जनार्दन के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी नें मुझे पुनः प्रत्याशी बनाया है और बिल्हा के विकास के लिए आप भाप सभी का एक-एक मत जरूरी है आप सभी के मत से ही बिल्हा के विकास का अभिमत बनेगा।
जिस तरह से बिल्हा व राज्य के लिए मैं संकल्प भावना के साथ जो कार्य करता रहा हूं वैसे ही सदैव करता रहूंगा।इन्हीं शुभकामनाओं के साथ आप सभी दिनांक 17 नम्वंबर को सुबह से मतदान के अभियान में जरूर हिस्सा लें और देश के लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी सहभागिता दें।