जन दर्शन- विकास
		
	
	
सात मार्च 2024 को धुमकुड़िया आदिवासी सांस्कृतिक कला भवन का उद्घाटन समारोह आयोजित होगा !!!
नूतन कच्छप: सहायक ब्यूरो प्रमुख


लोहरदगा : बुधवार को जिला अध्यक्ष सोमदेव उरांव राज़ी पडहा सरना प्रार्थना सभा जिला समिति लोहरदगा द्वारा समस्त जिलावासियों के आदिवासियों को आमंत्रण अपील करते हुये कल 7 मार्च 2024 को लोहरदगा सदर प्रखंड के कचहरी मोड़ ग्राम कुटमू स्थित दरहा देशवाली सरना स्थल प्रांगण में नवनिर्माण धुमकुडिया एवं आदिवासी सांस्कृतिक कला केन्द्र भवन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा।

यह समारोह पूर्वाहन 11 बजे दिन वृहस्पतिवार को झारखंड राज्य सरकार वित्त मंत्री सह लोहरदगा स्थानीय विधायक डॉ रामेश्वर उरांव के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।

इस उद्घाटन समारोह में सभी आदिवासी संगठनों के पदाधिकारियों तथा बुद्धिजीवियों तथा समस्त जनों आप सभी सादर आमंत्रित हैं। और सभी आदिवासी भाई बहनों आदिवासी समाज में एकता, जागरूकता व एकजुटता होने का परिचय दें।
 
				 
					 
					
 
					 
					 
						












