Advertisement
झारखण्ड

रांची: नगर निकायों की भूमिका पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार की बैठक

सरबजीत सिंह : ब्यूरो चीफ

रांची:- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगर निकायों के पदाधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट भवन सभागार में बैठक की। बैठक में नगर विकास विभाग के सचिव के अलावा सूडा एवं डीएमए के निदेशक भी मौजूद थे।

बैठक में सीईओ ने कहा कि शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक एवं मतदान- सजग बनाने के लिए नगर निकायों के पदाधिकारियों की भूमिका अहम है। वर्तमान में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य जारी है।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अगले दो हफ्तों के अंदर मतदाता सूची का प्रकाशन होने जा रहा है। इन दो सप्ताह के भीतर ही मतदाता होने की पात्रता रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति का मतदाता पंजीकरण के लक्ष्य को हमें प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के कर्मियों की प्रत्येक शहरी घर तक प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष पहुंच है।

उनकी सहायता से हमारे बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर मतदाता सूची के घर-घर सर्वेक्षण में बेहतर कार्य कर सकते हैं। इन दो हफ्तों में नगर निकाय एवं निर्वाचन के पदाधिकारियोंं को टीम भावना से काम करना है जिससे शहरी क्षेत्र का एक भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रह पाये।उन्होंने बताया कि निर्वाचन के कार्य हेतु शहरी क्षेत्रों में 69 अतिरिक्त एईआरओ भी लगाए गए हैं। इनके योगदान से नगर निकाय एवं निर्वाचन कार्यालय के बीच बेहतर सामंजस्य की स्थिति बनी है।

सभी विभागों के बेहतर तालमेल के परिणाम स्वरुप ही विगत लोक सभा निर्वाचन में राज्य का बेहतर प्रदर्शन रहा। ठीक उसी प्रकार आगामी विधानसभा चुनाव में भी टीम भावना से कार्य करना होगा। नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव श्री अरवा राजकमल ने कहा कि लोकसभा चुनाव की भांति विधानसभा चुनाव में भी नगर निकायों के पदाधिकारी की बेहतर भूमिका रहेगी।

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के बहुत सारे मतदाताओं द्वारा अपने आवास जल्दी-जल्दी बदलने से निर्वाचन कर्मियों को उनके सत्यापन में परेशानी होती है, ऐसे मामलों में नगर निकाय के कर्मियों द्वारा समन्वयात्मक सहयोग जरूर किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का काम भी नगर निकाय स्तर से किया जा सकता है। वहीं के रवि कुमार ने कहा कि शहरी रैन बसेरों में रह रहे बेघर लोगों का चिंहितीकरण एवं मतदाता पंजीकरण के कार्य में भी निकायों से सहयोग अपेक्षित है।

सूडा निदेशक अमित कुमार ने कहा कि निकायों के क्षेत्रकर्मी निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियों की घर घर मतदाता सर्वेक्षण एवं जागरूकता अभियान में सहयोग करें । इस अवसर पर नगर विकास विभाग, नगर निकायों एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}