Advertisement
झारखण्ड

चिरकुंडा में कंपनी के मालिक के वाहन से अवैध हथियार और गोलियां बरामद !!!

सरबजीत सिंह

चिरकुंडा-निरसा:- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा रजक मणिक बाखला के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा के कार्यालय में एक प्रेस वार्ता रखी गई प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि दिनाक- 11.07.2024 को करीब 09:30 बजे दिन् में POINEER MSWM Chikunda Pvt Ltd. कपनी में कार्यरत मजदूर अमृत वाउरी उम्र करीब 38वर्ष, पिo कालो बाउरी, सा0- महुलडंगाल, तांतीकनाली, थाना चिरकडा, जिला धनबाद का रहनेवाला हैं साथ ही इनके साथ अन्य मजदूर चिरकुंडा थाना परिसर आये एवं मारपीट से संबंधित आवेदन दिये और बताया गया कि कार्य कर रही कपनी के मालिक रोहन कौशिक, पे०-सुरेश कौशिक, सा०-सिद्धार्थ इंक्लेव, सनलाइट कॉलानी नई दिल्ली उसके साथ के व्यक्ति मो0 अतीक, उम्र करीब 20 वर्ष, पेo-मो0 आलम, सा0 हाउस न-S 556, थाना-निजामुद्दीन नई दिल्ली के कार में हथियार है।

साथ ही तत्काल वहॉ विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गईं वही इसकी सूचना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा को दिया गया। उसी समय कम्पनी के उपरोक्त दोनों व्यक्ति भी मारूती की Ciaz कार नम्बर-DL-8CAK-1231 लेकर चिरकुंडा थाना परिसर में आ गये। सूचना पाते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा रजत मणिक बाखला भी चिरकुण्डा थाना पहुंच गये।

तत्पश्चात् तत्काल एक टीम गठित कर मारूती सुजूकी Ciaz कार नम्बर-DL-8CAK-1231 की विधिवत तलाशी ली गई । तलाशी के क्रम में उक्त कार के चालक डोर में पानी बोतल रखने वाला स्थान में एक काले रंग का पाउच में रखा हुआ एक देशी कट्टा, 04 जिन्दा कारतुस एवं 02 गोली जैसे दिखने वाला धातु तथा स्टील का एक हंथोडा बरामद किया गया, जिसे कार समेत उक्त आग्नेयास्त्र एवं गोली को विधिवत् जप्ती सूची तैयार कर जब्त किया गया।

इस संबंध में चिरकुंडा थाना कांड सं0-166 / 24. विनाक – 11.07.24. धारा-25(1-बी)ए/ 26 / 35 Arms Act. दर्ज किया गया! वहीं छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पुoनo सह थाना प्रभारी सुनील कमार सिंह, विरकंडा थाना,पुo अo नि0अर्जुन कुमार सिंह, चिरकंडा थाना, पु0अ0नि0प्रभात रंजन राय, प्रमारी, पंचेत ओ०पी०, पुoअoनि0 पंकज कुमार, ओपी प्रभारी, कुमारधुबी, पु0अ0नि0 कमलजीत चौधरी, चिरकुंडा थाना, स0अ0नि0 विरेन्दर वाडा, विरकुंडा थाना, आरक्षी- 326 अरूण कमार मैहता के साथ साथ मिथिलेश कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}