Advertisement
झारखण्ड

धनबाद में बाइक चोरी की बड़ी साजिश का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार !!!

संवाददाता

धनबाद:-धनबाद में बाइक चोरी की वारदात में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है l गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई के तहत पुलिस की विशेष टीम ने पांच बाइक लिफ्टर को गिरफ्तार किया है जो बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे l

तिसरा थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन ने बताया कि अपराध नियंत्रण एवं चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत आसूचना संकलन के क्रम में दिनांक- 20.06.2024 को समय करीब 17.50 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि तिसरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत खास-कुईयाँ के रहने वाले दो शातिर अपराधकर्मी गिरोह बनाकर झरिया एवं धनबाद जिला के अन्य जगहों से मोटरसाईकिल चोरी करने हेतु एकत्रित हुए है।

इस सूचना से सम्बंधित पदाधिकारी को अवगत कराया गया। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सिन्दरी से प्राप्त निर्देश के आलोक में थाना प्रभारी तिसरा एवं घनुवाडीह ओ०पी० प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाकर छापामारी हेतु भेजा गया।

छापामारी के क्रम में तिसरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत खास- कुईया स्थित बीसीसीएल के टुटी- फुटी मकान के पास से सोनू सिन्हा तथा भोलु महतो को चोरी का योजना बनाते हुए चोरी के चार (04) मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया है।

पकडे गए दोनों अभियुक्तों के द्वारा अपने अन्य सहयोगियों का नाम तथा चोरी किये गये अन्य मोटरसाईकिल के संबंध में बताया गया। जिसके पश्चात अभियुक्तों के निशानदेही पर सुरूगाँ, चाँद कुईयाँ, कुसमाटाँड इत्यादि जगहों से अन्य 08 (आठ) चोरी के मोटर साईकिल को बरामद किया गया तथा इनके अन्य तीन (03) सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है।

पकडे गए सभी अभियुक्तों ने मोटर साईकिल चोरी करने एवं बेचने में अपनी संलिप्ता की बात को स्वीकार किया है l गिरफ्तार अपराधकर्मियों में सोनू सिन्हा एवं भोलू महतो शातिर अपराधकर्मी है इनके विरुद्ध चोरी, आर्म्स एक्ट एवं अवैध शराब तस्करी के कई काण्ड धनबाद के विभिन्न थानों एवं दूसरे राज्यों में भी दर्ज है। इस संबंध में तिसरा थाना कांड सं0-51/24, दि 21.06.24, धारा- 413/414/34 भा०द०वि० दर्ज किया गया।

काण्ड में गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम व पता –

1. सोनू सिन्हा, पे०- सोहन सिन्हा, सा०- खास कुईयाँ थाना-तिसरा, जिला-धनबाद

अपराधिक इतिहास-

1. झरिया थाना कांड सं0-245/23, दिनांक-14.12.2023, धारा-414/34 भा०द०वि० ।

2. तिसरा (लोदना ओ०पी०) थाना कांड सं0- 12/2024, दिनांक- 29.02.24, धारा-414/34

भा०द०वि० ।

3. तिसरा (लोदना ओ0पी0) थाना कांड सं0-21/2024, दिनांक- 08.04.24, धारा-379 भा०द०वि०

2. भोलू महतो, पे०- गांधी महतो, सा०- कुईयाँ कोलियरी थाना-तिसरा, जिला-धनबाद अपराधिक इतिहास –

1. दुमका मुफसील थाना कांड सं0-58/23, दि0-07.04.23, घारा-379 भा०द०वि०

Act 2016

2. बांका / कटोरिया (बिहार) थाना कांड सं0-245/20, दि0-27.11.20, धारा-30A/56D Exise

3. रूपचन्द्र कुम्भकार, पे- स्व काला चन्द कुम्भकार, सा०- सुरूगां, थाना- अलकडीहा ओ०पी०, धनबाद।

4. भोला महतो, पे०- मालदेव महतो, सा०- चाँद कुईयां बस्ती, थाना तिसरा, धनबाद।

5. अजय कुमार महतो, पे०- सुरेश महतो, सा०- कुसमाटाँड, थाना बलियापुर, धनबाद।

छापामारी में जप्त समानों की विवरणी

(1) TVS अपाची, इंजन नं0- BE4442131374, चेचिस नं0- MD634BE42H2H321177,

(2) हिरो पैशन प्रो, इंजन नं0- HA10EDBGD37496, चेचिस नं0- MBLHA10EWBGDIS451,

(3) स्पलेण्डर प्लस, इंजन नं0- HA10AGJHFG2602,

(4) हिरो पैशन प्रो, इंजन नं0- HA10ECA9K046868, चेचिस नं0-MBLHA10AFA9K04123,

(5) होण्डा साईन, इंजन नं0-JC73ET1300090,

(6) हिरो पैशन, इंजन नं0- HA10EDAGC65189,

(7) TVS मोटरसाईकिल, इंजन नं0-UF1F41217061,

(8) हिरो ग्लैमर, इंजन नं0- JA06EJEGH00257,

(9) TVS अपाची, रजिस्ट्रेशन नं0 JH10BV7050, इंजन नं0- BE4DJ2438078, चेचिस नं0-MD634BE47J2D38232,

(10) हिरो पैशन प्झो, इंजन नं0-HA10ENEHE15907,

(11) होण्डा कम्पनी, इंजन नं0-JC58ET3415273,

(12) होण्डा कम्पनी का मोटरसाईकिल, इंजन न०- JC62E81179502, चेचिस नं0- ME4J0627JE8007999

छापामारी टीम में शामिल पदाधिकारी-

1. थाना प्रभारी सुमन कुमार, तिसरा थाना

2. ओ0पी0 प्रभारी पवन कुमार, घनुवाडीह ओ०पी०

3. पु०अ०नि० श्यामल उराँव

4. पु०अ०नि० लालेन्द्र कुमार सिंह एवं तिसरा थाना एवं घनुवाडीह ओ०पी० सशस्त्र बल शामिल थे l

प्रेस वार्ता में एसएसपी ह्रदीप पी जनार्दन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंदरी भूपेंद्र राउत, झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन, तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार, घनुवाडीह ओ०पी० प्रभारी पवन कुमार मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}