Advertisement
महाराष्ट्र

बहुत ही दर्दनाक हादसा-बारिश के दौरान एक पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिरने की घटना !!!

जावेद अत्तार : ब्यूरो चीफ-पश्चिम

मुंबई:-  बहुत ही दर्दनाक….घाटकोपर के पंतनगर इलाके में कल शाम भारी बारिश के दौरान एक पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिरने की घटना सामने आई है। इसमें घायलों को इलाज के लिए राजावाड़ी अस्पताल ले जाया जा रहा है, लेकिन चार की मौत होने की बात सामने आई है।

कुछ समय पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मौके पर भेट दी थी । उनहोने कहा की नगर निगम आयुक्त ने शहर में होर्डिंग्स के संरचनात्मक ऑडिट का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि इस हादसे के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एकनाथ शिंदे ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।

घाटकोपर हादसे में घायल हुए लोगों का राजावाड़ी के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब तक 35 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी घायलों का मुफ्त इलाज किया जाएगा।

शिंदे ने कहा, जमाखोरी के मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि शहर में लगे सभी होर्डिंग्स का ऑडिट किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}