धनबाद नगर निगम अवैध अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया !!!
प्रतीक सिंह : गोविंदपुर प्रतिनिधि
धनबाद :- धनबाद जिले के हीरापुर हटिया बाजार में नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया आपको बता दे की हटिया बाजार में सड़क के दोनों किनारे को बस की छावनी लगाकर पूरी तरह से सड़क को घेरे हुए थे उसी को देखते हुए नगर निगम के द्वारा आज हटवाने का कार्य किया गया।
आए दिन इस तरह से जाम लगे होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी कहीं पर थोड़ी सी जगह भी नहीं छोड़ी गई जहां पर की लोग खड़े हो सके या अपने बाइक को थोड़ी देर के लिए रोक सके या खड़ी कर सके जिसके कारण से लोगों को मार्केटिंग करने के लिए आना जाना मुश्किल हो गया था और सामानों को खरीदने में भी काफी परेशानी होती थी।
उसी को देखते हुए नगर निगम ने बुलडोजर गाड़ी की मदद से दोनों सड़क के किनारे बनी छावनी को जो की बास की बनाई गई थी उसे प्रशासन की मदद से दलबद्ध की सहायता से हटाया गया और रास्ते को खाली करवाया गया वहीं नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि इस तरह का अभियान आगे भी चलता रहेगा।