मैथन- एम पी एल ओपी अंतर्गत 15 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ !!!
सरबजीत सिंह : ब्यूरो चीफ-पूर्व
निरसा-मैथन :- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा रजत मणिक बाखला के कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता निरसा थाना क्षेत्र के एम पी एल ओपी अंतर्गत 15 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले में रखी गई ।
वही मीडिया से बात करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा रजत मणिक बाखला ने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक ,धनबाद के द्वारा समय-समय पर महिला एवं बच्चा से संबंधित गंभीर अपराधों को विशेष प्राथमिकता देते हुए अपराधियों पर सख्त एवं त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देश प्राप्त होता रहा है ।
इस विषय पर बताया कि निरसा थाना क्षेत्र के एम पी एल ओपी अंतर्गत सिरपिरिया ग्राम के मुकेश बाउरी उम्र 27 वर्ष पिता माथुर बाउरी के द्वारा एक 15 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ किया गया।
मुकेश बाउरी द्वारा लड़की तालाब में बर्तन धोने गई थी इस दौरान छेड़छाड़ किया गया।
वहीं पीड़िता के द्वारा चिल्लाने पर पीड़िता की मां घटनास्थल पर आई तो मुकेश बाउरी वहां से भाग गया । वहीं इस घटना की सूचना एम पी एल ओपी में दी गई । सूचना प्राप्त होते ही एम पी एल ओपी प्रभारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकेश बाउरी को क्षेत्र में छापामारी कर गिरफ्तार कर न्यायालय को समर्पित किया जा रहा है।
वही इस छापामारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक योगेंद्र कुमार , बनने उरांव के साथ-साथ उमेश कुमार, निर्मल पाल, और स्नेश राम शामिल थे ।