CMPF में करोड़ों के घोटाले के विरोध में विशाल विरोध प्रदर्शन !!!
प्रतीक सिंह : गोविंदपुर - प्रतिनिधि

धनबाद : अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जयनाथ चौबे ने बताया कि वर्ष 2014-15 और वर्ष 2017 में लगभग 769.67 करोड़ रूपए का घोटाला किया गया है जिसकी सीबीआई जांच करने के लिए हम कोयल मंत्रालय से मांग कर रहे है।
वही उन्होंने बताया कहा की विगत वर्ष 2023 में भी CMPF में घोटाले के विरोध में रांची स्थित कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया था और आज भी सीएमपीएफ के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं।
और यह मांग किया जा रहा हैं की लगभग 769.67 करोड़ रूपए का घोटाला का सीबीआई जांच किया जाए और यह पैसा सीएनपीएफ को वापस किया जाए साथ ही जो भी इसमें संलिप्त दोषी है उन पर उचित कार्यवाही करते हुए उन्हें सजा जिया जाए।
आगे उन्होंने बताया की आज के इस विशाल विरोध प्रदर्शन में सीसीएल, बीसीसीएल, और ईसीएल के मजदूर यह उपस्थित हुए है।