Advertisement
जन दर्शन- विकास

लोहरदगा का भविष्य बहुत अच्छा है:अनिल कुमार मिश्रा !!!

नूतन कच्छप: सहायक ब्यूरो प्रमुख

लोहरदगा:- मंगलवार को दक्षिण पूर्व रेलवे रांची के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा के लोहरदगा रेलवे स्टेशन में कार्य हो रहे कामों की कार्य प्रगति देखने हेतु विशेष ट्रेन से लोहरदगा स्टेशन पहुंचे।

उनके पहुंचने पर उनका स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट हिण्डाल्को कम्पनी के प्रतीक कुमार, उपाध्यक्ष (आपरेशन), अमिताभ चक्रवर्ती (हेड फाइनेंस) अभिषेक कुमार मैनेजर (लॉजिस्टिक), रवि भूषण सिंह (वरीय अधिकारी) साइडिंग द्वारा किया गया और मौके पर वही लोहरदगा भाजपा के नेता ओम प्रकाश सिंह, माटी कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद प्रजापति, जिला सड़क सुरक्षा समिति सदस्य संजय बर्म्मन, बार एसोसिएशन के देवाशीष कार ने महाप्रबंधक से मुलाकात कर ज्ञापन शौपा तथा सर्वप्रथम रांची से वाराणसी वंदे भारत नई ट्रेन को लोहरदगा टोरी होकर 3 दिन चलने से लोहरदगा गुमला सिमडेगा तथा छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के लोगों को काफी सहूलियत होगी तथा लोहरदगा में विकास की संभावनाएं बढ़ने की बात बताई! साथ ही दिल्ली गरीब रथ, आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्स, जम्मू तवी एक्स,रांची अजमेर शरीफ गरीब नवाज एक्स ,बरकाकाना पटना पलामू को वाया लोहरदगा टोरी 2 दिन चलाने, हावड़ा अहमदाबाद एक्स का टोरी में स्टॉपेज, टोरी में रेलवे फाटक में ब्रिज, लोहरदगा में बॉक्साइट डंपिंग यार्ड हटने वाली है इस स्थान पर रेलवे यार्ड बने ताकि हटिया का भार कम हो तथा वहां से से छूटने वाली ट्रेन लोहरदगा से छूटे, रांची से टोरी वाया लोहरदगा रेलवे लाइन का दोहरीकरण की मांग की गई।

साथ ही साथ लोहरदगा स्टेशन में एक और फुट ओवर ब्रिज, दो लिफ्ट ,प्लेटफार्म नंबर एक और दो में हो रहे धीमी गति कार्य पर गति लाने, रिटायरिंग रूम, कैंटीन, भीआईपी रूम आदि विषयों पर भी बात की ।

जिस पर महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने पुरी गंभीरता से सारी बातों को सुना और कहा कि लोहरदगा का भविष्य बहुत अच्छा है, उत्तर भारत जाने हेतु समय की बचत होती है, वंदे भारत ट्रेन हेतु आपकी बात को रेल मंत्रालय भारत सरकार के पास अवश्य पहुंचा दिया जाएगा और जल्द ही आपको शुभ समाचार भी सुनने को मिलेगा, साथ ही साथ अन्य ट्रेनों को भी चलाने की दिशा में कार्य निश्चित रूप से होगा तथा लोहरदगा में हो रहे कार्यों में भी गति लाई जाएगी। मौके पर जे0बिंद्रा मंडल रेल प्रबंधक रांची, मंडल के सभी ब्रांच अलाअधिकारी, प्रभु गंझु सीनियर सेक्शन इंजीनियर लोहरदगा, डी0के0 बाखला विद्युत इंजीनियर व सभी स्टेशनों के प्रबंधक व स्टेशन मास्टर समेत रेलवे पुलिस के उच्च पदाधिकारीगण और रेलवे स्टाफगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}