Advertisement
झारखण्ड

गोली बम की घटना पर 55 नामजद पर मामला दर्ज दो गए जेल !!!

मिथिलेश पांडे : प्रतिनिधि

बाघमारा:- बाघमारा के तेतुलमुड़ी कोलडंप में शुक्रवार को ऐटाक तथा संयुक्त मोर्चा समर्थकों के बीच हुई झड़प के मामले में जोगत पुलिस ने तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज किया गया है मजिस्ट्रेट सह ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल धनबाद के कनीय अभियंता बबलू दास की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने 63 नाम लिया तथा 4oo अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है आरोपीतो में राजाराम यादव प्रकाश वर्मा कुर्ला चौहान शौकत खान सपना सिंह रीता देवी हरेंद्र चौहान अरुण चौहान बlदल प्रमाणिक अनुज सिंहl जसीम अंसारी सुरेश महतो सहित अन्य शामिल है इन लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा, वाहन क्षतिग्रस्त फॉर्म एक्ट विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कांड अंकित किया गया है l

दूसरी प्राथमिकता के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजाराम यादव की शिकायत पर 35 लोगों को नामजद किया गया है आरोपितों में हरेंद्र चौहान अरुण चौहान जसीम अंसारी सुखदेव विद्रोही अनुज सिंहl सहित अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट कर जख्मी करने गोली बम धमाके करने को लेकर प्राथमिक दर्ज किया गया है तीसरी प्राथमिक की बांसजोड़ा निवासी सह डीओ धारक के अधिकृत प्रतिनिधि मनोज कुमार के लिखित शिकायत के आधार पर 51 नामजद लोगों को आरोपित बनाया गया है इस मामले में विधायक ढुलू महतो राजाराम यादव गोविंद चौहान छोटू रवानी टोनी सिंह सुरेश चौधरी पर रंगदारी 5 लाख मांगने 35000 छीनने लाठी डंडा वह फायरिंग का मामला दर्ज कर किया गया है दो लोगों को जेल भेजा गया है १)गोलू शर्मा उर्फ रोहित यादव २) बांसजोड़ा निवासी मनोज कुमार गोली और बम चलने के बाद पुलिस छापेमारी के साथ नाम की कर रही है चिन्हित विधि व्यवस्था बीएसपी धनबाद दीपक कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और बताया कि एचडी गठन कर जांच करवाया जा रहा है प्रभावशाली लोगों जो इंवॉल्व है चिन्हित कर कारवाई किया जाएगा यह जो घटना हुई लोडिंग और अवैध वसूली क्यों लेकर घटना घटित हुआ है जिसे बक्शा नहीं जाएगा वीडियो फुटेज और स्थानीय स्तर पर जांच पड़ताल कर कारवाई किया जाएगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}