आदर्श वरीय बुनियादी विद्यालय द्वारा ब्यवसायिक शिक्षा प्रदर्शनी !!!
सरबजीत सिंह : ब्यूरो चीफ

मैथन :- आदर्श वरीय बुनियादी विद्यालय मैथन धनबाद में झारखंड सरकार द्वारा निर्देशित ब्यवसायिक शिक्षा विगत 10 दिनों से चल रहे कार्यक्रम का प्रदर्शनी के उपरांत समापन हुआ।

प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीमती सुमित्रा तिर्की और सीआरपी पंकज कुमार सिंह,उपस्थित थे कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी सुमित्रा तिर्की ने कहा कि वरीय बुनियादी विद्यालय मैथन के बच्चे काफी मेहनती और मेधावी है ऐसे प्रयोग से बच्चों का सीखने में काफी मदद मिलती है और बच्चे काफी जल्दी सीखते हैं।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बनाए गए सभी व्यवसायिक रचनात्मक कार्यों का अवलोकन किया तथा छात्र छात्राओं के रचनात्मक कार्यों के लिए सराहा! इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार घॉटी, धर्मेन्द्र कुमार, श्वेता भारती, उर्मिला कुमारी, नीलु सिन्हा, ब्युटी राय, सुभाष साव, अकुल मंडल, अनुप कुमार, नवी खान एवंं दमयंती राव अध्यक्ष वि प्र स उपस्थित थे।

साथ ही सरकार द्वारा निर्देशित मतदाता जागरूकता शिक्षक अभिभावक की बैठक हुई जिसमें स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित थे। संचालन पी के करण ने किया।












