क्राइम-भ्रष्टाचार
संक्रांति मीडिया में अनाज में कीड़ा न्यूज आने के बाद प्रशासन हुआ रेस !!!
सरबजीत सिंह : विशेष प्रतिनिधि

निरसा- धनबाद : संक्रांति मीडिया में न्यूज आने के बाद प्रशासन हुआ रेस एगारकुंड प्रखंड अंतर्गत एफसीआई गोदाम बाहर से शटर बंद कर, अंदर में साफ सफाई अभियान चालू, वीडियो में आप देख सकते हैं !
निरसा विधायक अर्पणा सेनगुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए संक्रांति मिडिया द्वारा दिखाए गए एगारकुंड प्रखंड क्षेत्र में कीड़ा लगे अनाज की घटना को घोर निंदा की और साथ ही उन्होंने कहा की मेरे द्वारा पहले भी इस मामले को विधानसभा में उठाया गया था और साथ ही इस मामले मैं उन्होंने कहा – मैं उपायुक्त महोदय से मांग करती हु की कि जो भी पदाधिकारी लापरवाही किए हैं जांच कर उसे पर कार्रवाई की जाए !