आगमी 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गोबिन्दपुर थाना में हुई शांति समिति की बैठक, डीजे के साथ जुलुस निकालने पर लगाया प्रतिबंध !!!
प्रतीक सिंह : गोविंदपुर प्रतिनिधि
गोविंदपुर:- अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुरे देश में हर्षोल्लास का माहोल है हिन्दू समुदाय के लोग इसे एक त्यौहार के रुप में मनाने को लेकर तैयारी में जुट गए हैं, इसी के उपरांत में गोबिन्दपुर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जहां बैठक की अध्यक्षता गोबिन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के अंचलाधिकारी रामजी वर्मा ने की , बैठक में गोबिन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए, सभी जनप्रतिनिधि एवं पुलिस प्रशासन ने गोबिन्दपुर प्रखंड क्षेत्र वासियों से आगामी 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के जश्न को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है।
बैठक के दौरान 22 जनवरी को गोबिन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में किसी भी पंचायत या गांव में डीजे के साथ जुलुस निकालने पर प्रतिबंध लगाया गया है, यदि कोई कानून तोड़ते हुए पाया जाता है उस पर विधि संबंध कानुनी कारवाई कर उसे जेल भेज दिया जाएगा, बैठक में मुख्य रूप से मौजूद रहे अंचलाधिकारी रामजी वर्मा, BDO मो० जहीर आलम, झामुमो के धनबाद जिला सचिव मन्नू आलम, मुख्यालय 1 के डीएसपी अमर कुमार पाण्डेय, गोबिन्दपुर के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष गयासुद्दीन अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि मोकिम अंसारी, मुखिया गोबिंद साव, मुखिया अनवर अंसारी, कोंग्रेस नेता मोईन अंसारी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि एजाज मलिक, इत्यादि कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।