दीक्षा महिला मंडल- धनबाद द्वारा आयोजित दो दिवसीय आनंद मेला सह प्रदर्शनी !!!
धनबाद : प्रतिनिधि

धनबाद : धनबाद कोयलानगर मैदान में बीसीसीएल दीक्षा महिला मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय आनंद मेला सह प्रदर्शनी में शामिल हुई माननीय सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सह झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह।
बीसीसीएल अधिकारियों की पत्नियों द्वारा संचालित दीक्षा महिला मंडल ‘अध्यक्ष’ सीएमडी BCCL की पत्नी मिल्ली दत्ता ने माननीय विधायक जी को बुके और मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर माननीय विधायक जी ने बीसीसीएल कार्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली शॉवेल ऑपरेटर उषा झा (सिजुआ क्षेत्र), रामरती देवी (कुसुंडा क्षेत्र) और ड्रिल ऑपरेटर गिरिजा देवी (ब्लॉक 2 क्षेत्र) को प्रशस्ति पत्र तथा 5000 रुपए का चेक प्रदान कर सम्मानित किया।
इस दौरान माननीय विधायक जी ने दीक्षा महिला मंडल की महिला सदस्यों द्वारा आनंद मेला में लगाए गए कुल 80 स्टॉल पर उनके द्वारा उत्पादित सामानों की प्रदर्शनी में शामिल हुई तथा कार्यों की सराहना की।