झारखण्ड
तेतुलमुड़ी के ग्रामीणों का मसीहा बने अनीता देवी मशीन के सामने बैठ गयीं और रास्ता काटने नहीं दिया !!!
मिथिलेश पांडे : कतरास प्रतिनिधि

तेतुलमुड़ी:-तेतुलमुड़ी हिल टॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक, बीसीसीएल परियोजना पदाधिकारी और प्रशासन को छक्के छुड़ा दिए झांसी की रानी अनीता देवी अपनी हक़ की लड़ाई लड़ते हुए रास्ता काटने नहीं दिया ग्रामीणों का मसीहा बने अनीता देवी मशीन के सामने बैठ गयीं और रास्ता काटने नहीं दिया उनका कहना है की पहले बिस्थापन करे उसके बाद रास्ता काटने देंगे लेकिन बीसीसीएल और उसके सहयोगी आउटसोर्सिंग कंपनी बिना विस्थापन किये उजाड़ देना चाहती है दो घंटे तक नोक झोक होते होते आखिरकार सभी अधिकारी को उलटे पाँव भागना पड़ा और मजबूर हुए वार्ता के लिए अनीता देवी के सामने बात रखी गयीं।