सिजुआ और सिजुआवासीयो का अस्तित्व के सवाल पर आम सभा की समीक्षा की गई !!!
मिथिलेश पांडे : कतरास प्रतिनिधि

सिजुआ:- सिजुआ और सिजुआवासीयो का अस्तित्व के सवाल पर दिनांक 11 दिसंबर 2023 को संपन्न आम सभा की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कल दिनांक 14 दिसंबर 2023 को बाघमारा के माननीय विधायक ढुलु महतो जी एवं बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के साथ होने वाले वार्ता में नागरिक समिति का एक प्रतिनिधि मंडल भाग लेगा।
सिजुआ स्टेडियम में नव वर्ष के उपलक्ष में नागरिक समिति ने एक मिलन सह बन भोज करने का निर्णय लिया! इस मध्य में होने वाले खर्च सभी लोग आपस में मिलकर पूरा करेंगे। इससे भाईचारा बढ़ेगा।सिजुआ नागरिक समिति के संयोजक में बताया की सिजुआ की स्थिति बिल्कुल टाइटेनिक जहाज की तरह हो गई है। एक तरफ कुछ लोग परेशान हैं तो दूसरे तरफ कुछ लोग जश्न मना रहे हैं उन्हें ऐसा लग ही नहीं रहा है कि जब पूरा सिजुआ डूब जाएगा तब वह कहां रहेंगे! सभी साथियों को इस विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार करना होगा।