राजनीति
जन शक्ति दल के अध्यक्ष सुरज महतो जी ने बाघमारा विधानसभा के तेतूलीया-2 में संपर्क अभियान किये !!!
मिथिलेश पांडे : कतरास प्रतिनिधि

कतरास-धनबाद:- जन शक्ति दल के अध्यक्ष सुरज महतो जी ने संपर्क अभियान का एक मुट्ठी आहार प्यार और आशीर्वाद के साथ तेतूलीया-2 पंचायत मे संपर्क अभियान के चौथा दिन ग्रामीणों का जनसेलाब उभरा ग्रामीणों का उत्साह देखकर लगता है बाघमारा मे परिवर्तन होकर रहेगा जनसंपर्क अभियान के दौरान हर एक परिवार एक मुट्ठी अन देकर जन शक्ति दल के प्रति अपना आस्था व्यक्त किया लोगों ने जन शक्ति दल अध्यक्ष सुरज महतो को आशीर्वाद एवं अपना प्यार दिया।