Advertisement
झारखण्ड

रैयत लोगों के साथ किया जा रहा है छलावा !!!

नूतन कश्यप : लोहरदगा प्रतिनिधि

लोहरदगा:-रविवार को लोहरदगा कैमो बड़का टोली में पेशा ग्राम सभा का आयोजन ग्राम प्रधान कृष्णा पहान की अध्यक्षता में की गई। बैठक में एन एच 143 ए बाई पास रोड़ बनाने के लिए इन गांवों हिरही, कैमो , गुड़गांवा, बाजार किस्को, जोरी सहेदा, बक्सी, सहेदा, बेटहठ, निंगनी, बगड़ू, चांदकोपा, पतरातु, हिसरी,आरेय, बंसरी, सेन्हा और अरू है ।

बैठक में विशेष रूप से बाई पास निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है को लेकर ग्रामीणों ने विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिन रैयतों का जमीन बाई पास रोड़ में जा रहा है के अलावे पूरे ग्रामीणों ने चर्चा के दौरान यह बात खुल कर आई कि भूमि अधिग्रहण का जो प्रक्रिया है संदेहास्पद क्यों कि भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2015 झारखंड सरकार का मापदंड का गोर उल्लंघन साफ दिखाई दे रहा है। इसे रैयत अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है।

साथ ही बिना नोटिस बिना सूचना दिए बैगर रैयतों से बैंक पासबुक, आधार कार्ड, जमीन रशीद, खतियान का कोर्ट से शपथपत्र बनवाकर, एल पी सी, वंशवाली बनाकर मुखिया से हस्ताक्षर मोहर लगाकर दास्तवेज कागजात जमा किया जा रहा है और अभी तक रैयत लोग जमा कर ही रहा है। आज के इस बैठक में रैयत जो दास्तवेज कागजात देने वालों में चन्दर उरांव – पिता स्व मंगरा उरांव, सोमरा उरांव पिता स्व बुदू उरांव, शकलु उरांव पिता स्व बुदू उरांव,चैतू उरांव पिता स्व भोजा उरांव, ज्जामा उरांव पिता स्व बिरसा उरांव, चारे उरांव पिता स्व बिरसा उरांव, एतवा उरांव पिता स्व बिरसा उरांव,रबिया भगत पिता स्व अशोक कुमार भगत, मनोज उरांव पिता मनोहर उरांव, ललिता मिंज पति रवि उरांव, सतीश भगत पिता स्व दिलीप भगत सहित और भी बहुत सारे रैयतों ने जमा किया है।

आज के इस पेशा ग्राम सभा में कार्तिक उरांव,मंगलेश्वर उरॉव, अनुम्बीन खलखो, सुरेश उरांव, गोवर्धन उरांव, घूनई, उसलेरावर उरांव , पुनई उरांव, राजू पहान, जगदेव उरांव, राजा गंगा, अनिल उरांव, घून उरांव, भौका उरांव, सुनील उरांव,प्रभु उरांव, दिलीप उराँव, गुलजार अंसारी, जाउदीन असारी, कलावती उरांव, सुनिता उराँव, हेमन्ती मिंज, शिला उरांव, सुकुर मुन्नी टाना भगत, मनीषा उरांव, हिरा उरांव, पचूबा उरांव, अशोक उरांव, राजा उरांव समेत भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}