राजनीति
पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय जन शक्ति दल के प्रधान कार्यालय पहूंचे !!!
मिथिलेश पांडे : कतरास प्रतिनिधि
कतरास – धनबाद : आज जन शक्ति दल के प्रधान कार्यालय में गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडे ने जन शक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो को आशीर्वाद देते हुए कहा बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में सुशासन एवं सुव्यवस्था लाने में मेरा सहयोग हर कदम में आपके साथ रहेगा संगठन के अध्यक्ष सूरज महतो ने पांडे जी का आभार व्यक्त करते हुए आशीर्वाद लिए।