प्रेरणा/बधाईयां
जन शक्ति दल के कार्यालय में विभिन्न जगहों के सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण किया !!!
मिथिलेश पांडे : कतरास प्रतिनिधि

धनबाद-कतरास:- जन शक्ति दल के प्रधान कार्यालय में बेहरा कुदर निवासी दिलीप सिंह जी एंव बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के पात्थरगड़िया पंचायत से अतीलाल महतो, गोपाल महतो,सूरज सिंह,संजय सिंह,भक्तू महतो जी ने औपचारिक मुलाकात किया और संगठन के अध्यक्ष सुरज महतो जी के हाथों सदस्यता ग्रहण किया।