प्रेरणा/बधाईयां
धनबाद : आज शाहिद शक्ति नाथ महतो के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा !!
मिथिलेश पांडे : कतरास प्रतिनिधि

धनबाद : संयुक्त मोर्चा के एक बैठक शक्ति नाथ महतो उच्च विद्यालय तेतुलमुड़ी बस्ती सुरेश महतो के अध्यक्षता में हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि शाहिद शक्ति नाथ महतो का शहादत दिवस 28 नवंबर 2023 दिन मंगलवार दोपहर 12:00 बजे से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें सारे लोगों को दोपहर 12:00 बजे जाकर के श्रद्धांजलि देने का निर्णय लिया गया।
यहॉं उपस्थित किसान मोर्चा के जिला प्रभारी सुरेश महतो,आलम खान,रवि महतो,गुड्डू महतो,मुरारी महतो सुदामामहतो,अविनाश महतो,शंकर महतो,महेंद्र महतो,धोरेन महतो,समीर,रवि विद्रोही,प्रकाश महतो,साहिल अंसारी,सद्दाम अंसारी,मनोज महतो,अनिल महतो,शंकर सिंह,मंगल चौहान आदि थे।