क्राइम-भ्रष्टाचार
धनबाद-तेतुलमारी अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से महिला की मौत !!!
मिथिलेश पांडे : धनबाद प्रतिनिधि
धनबाद-तेतुलमारी:- बीसीसीएल एरिया पांच अंतर्गत तेतुलमारी कोलियरी में संचालित चेन्नई राधा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी परियोजना में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से एक महिला की मौत हो गयी। घटना आज शनिवार सुबह 6 बजे की है। महिला रैगुनी टाड महेंद्र महतो की पत्नी बतायी जाती है।हादसे के बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया।
महिला के साथ खनन में लगे लोगों ने आनन-फानन में मलबे से शव को बाहर निकाला और वहां से भाग गये। हालांकि बाद में ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ धरने पर बैठ गए। तब कंपनी प्रबंधक के साथ वार्ता हुई और 2 लाख नगद तथा 2 नियोजन पर सहमति बनी और ग्रामीण शव को लेकर चले गए लेकिन दोपहर बाद जयराम महतो अपने समर्थकों के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर पुनः शव को रखकर धरना पर बैठ गया।