प्रेरणा/बधाईयां
सेपक टकारा महाराष्ट्र राज्य महिला टीम की कप्तान प्रेक्षा दादास को चुना गया !!!
दस्तगीर अतर : विशेष प्रतिनिधि

प्रेक्षा अनिल दादास को गोवा में आयोजित 37वीं राष्ट्रीय सेवक तकारा महिला टीम की महाराष्ट्र कप्तान के रूप में चुना गया है। 3 नवंबर से होने वाली राष्ट्रीय सेपकटकरा प्रतियोगिता के लिए महाराष्ट्र राज्य टीम का चयन किया गया है। इसकी जिम्मेदारी सघा को दी गई है।